कालिंदी ने सदन में उठाया छोटाबांकी डैम के सौंदर्यीकरण का मामला
Patamda: षष्ठम झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पलासबनी पंचायत के छोटाबांकी डैम के सौंदर्यीकरण करने का मामला सदन में उठाया।
विधायक ने कहा कि छोटाबांकी डैम सुंदर वादियों के बीच अवस्थित है। यहां झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। परंतु उक्त डैम के सौंदर्याकरण, डैम तक पहुंच पथ का चौड़ीकरण तथा पर्यटकों के ठहरने एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पर्यटकों में निराशा तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार की भी समस्याएं हो रही है। विधायक ने डैम के सौंदर्याकरण, डैम तक पहुंच पथ का चौड़ीकरण तथा पर्यटकों के ठहरने एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कराने की मांग सरकार से की है।