हल्की बारिश में ही लावा पंचायत मंडप परिसर तालाब में तब्दील, परेशानी
Patamda : महीनों बाद गुरुवार की सुबह अचानक हुई बारिश रबी फसल के लिए फायदेमंद साबित होने का अनुमान है। हल्की और मध्यम बारिश से गेहूं, गरमा धान, मटर, चना, गेंदा फूल और तमाम तरह की सब्जियों के लिए यह बारिश जरूरी भी थी। जबकि खेतों में तैयार सरसों, आलू टमाटर की फसल के लिए नुकसान हो सकता है। पटमदा एवं क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठे में भी बारिश से संचालकों को क्षति हुई है। नुकसान सिर्फ मालिक को ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले मजदूरों को भी नुकसान हुआ है। क्योंकि बारिश के कारण ईंट भट्ठा में निर्माण कार्य तत्काल बंद हो गया है जिससे उनके रोजगार पर असर पड़ा है।
दूसरी ओर करीब एक घंटे की बारिश में ही प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पटमदा व लावा पंचायत मंडप के सामने जल जमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। जब हल्की बारिश में ही ऐसी स्थिति तो बरसात के मौसम में कैसी स्थिति होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन इस समस्या के समाधान हेतु किसी का कोई ध्यान नहीं है। पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को गंदे पानी में ही पार होना पड़ता है और इसमें विभिन्न बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।