लायलम हाई स्कूल की टॉपर व सहिया की बेटी काजल बनना चाहती है आईएएस
काजल महतो।
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लायलम की छात्रा एवं पगदा गांव निवासी स्वास्थ सहिया रेखा महतो की बेटी काजल महतो 474 (94.8) अंक लाकर स्कूल के साथ -साथ प्रखंड टॉपर बनी है और जिले की टॉप टेन की सूची में भी जगह बनाई है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा निःशुल्क कोचिंग देने वाले लायलम निवासी शिक्षक शंकर कच्छप और शंकर सोरेन को देना चाहती है। वह आईएएस अफसर बनना चाहती है और इसके लिए शिक्षक शंकर कच्छप के मार्गदर्शन से ही आगे की पढ़ाई करेगी।
काजल, सुप्रिया व पिंकी।
जमशेदपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बसे पगदा गांव की छात्रा काजल ने गरीबी में ही पढ़ाई की है। उसके पिता लवघन महतो साधारण किसान हैं और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनकी पहचान है। काजल की पहचान अच्छी छात्रा के साथ-साथ एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भी है। 430 (86 प्रतिशत) अंक लाकर स्कूल की द्वितीय टॉपर बनी सुप्रिया महतो भी सिविल सेवा में जाना चाहती है। उसके पिता दिलीप महतो (ग्राम झाड़बामनी) का देहांत होने के बाद से माता जयंती महतो ही उसकी परवरिश कर रही है। वह पगदा स्थित अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई की है। 418 (83.6) अंक लाकर तीसरी टॉपर बनी लायलम निवासी पिंकी सिंह भी पढ़ाई के साथ -साथ फुटबॉल खेलती है। काजल और पिंकी दोनों जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं।