पटमदा में महाअष्टमी व महानवमी पूजा संपन्न, मगंल, रामचंद्र, आस्तिक, विमल व जुगल समेत कई नेताओं ने की मां दुर्गा से प्रार्थना
Patamda: पटमदा के विभिन्न पूजा मंडपों में शुक्रवार की सुबह 6.48 बजे बलिदान के साथ ही महागौरी की पूजा संपन्न हुई जबकि देर शाम तक महानवमी की पूजा भी संपन्न हो गई। इस दौरान सभी जगहों पर व्रती महिलाओं की भीड़ रही। महाअष्टमी के मौके पर पुष्पांजलि देने के लिए महिलाएं अहले सुबह 4 बजे से पहुंचने लगी थी। बेलटांड़ में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम में बेहतर व्यवस्था होने से व्रतियों को कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई।
दूसरी ओर पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड़ चौक पर बनाए गए एकमात्र भव्य पंडाल का दर्शन करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु देर शाम तक पहुंचते रहे। शाम साढ़े 7 बजे से आयोजित डांस कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन स्थानीय बच्चों ने भाग लेते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साढ़े 10 बजे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम प्रधान बृंदावन दास, समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, अंकेक्षण दल के सदस्य डॉ. कालीपद दास, शिशुलाल महतो, आदित्य हालदार, सरोज मंडल व प्राणकृष्ण कुंभकार आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप कुमार पैड़ा, महावीर महतो, विजय कुमार सिंह, मिहिर कुमार प्रमाणिक, राजू मंडल, प्रवीण मल्लिक, रविंद्र नाथ सिंह, कृष्ण प्रसाद महतो, सुकदेव गोराई, अश्विनी दास, सनत कुमार हालदार, धनंजय उपाध्याय, उपेंद्र नाथ महतो, विलास महतो आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
दूसरी ओर पूजा पंडाल पहुंचे जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, समाजसेवी आस्तिक महतो, भाजपा नेता विमल बैठा, जेएलकेएम नेता जुगल किशोर मुखी आदि ने मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। साथ ही कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा भी की।