बेलटांड़ में दुर्गा पूजा के मौके पर होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की आवश्यक बैठक रविवार को ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मौके पर निर्णय हुआ कि महासप्तमी के मौके पर लीला कीर्तन, महानवमी को मान माथुर व एकादशी की रात को बांग्ला जात्रा (नाटक) का आयोजन होगा। इसके अलावा महाष्टमी पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व दिन में क्विज, शंखध्वनी आदि प्रतियोगिता का आयोजन महिला व बच्चों के लिए आयोजित किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि पूजा पंडाल में हर वर्ष की भांति सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र, विद्युत कनेक्शन, पार्किंग की व्यवस्था, वोलेंटियर की तैनाती समेत कई सुविधाएं रहेंगी।
बैठक में मुख्य रूप से मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, शिशुपाल सिंह सरदार, विजय कुमार सिंह, सुभाष दास, माणिक हालदार, पिंटू शर्मा, कल्याण कुमार गोराई, मधुसुदन दास, राजू मंडल, रविंद्र सिंह, रंजन मल्लिक, उत्तम मल्लिक, प्रशांत मल्लिक, कृष्ण प्रसाद महतो व आदित्य हालदार आदि मौजूद थे।