पुण्यतिथि पर सुधीर महतो को झामुमो नेता आस्तिक महतो समेत काफी लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Jamshedpur: राज्य सरकार डिप्टी सीएम रह चुके स्व सुधीर महतो की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को झामुमो के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी आस्तिक महतो ने उलियान स्थित घर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन भी किया गया।
मौके पर स्व सुधीर महतो की धर्मपत्नी सह ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, झामुमो नेता काबलू महतो, स्नेहा महतो, झरना पाल, अशोक सिंह, गोपाल महतो व नंदू सरदार आदि मौजूद थे। इस दौरान आस्तिक महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी सह शहीद निर्मल महतो के अनुज सुधीर दा ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य की जनता की सेवा में जो कार्य किए हैं हमेशा यादगार बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सुधीर दा मिलनसार, सरल व्यक्तित्व व मृदुभाषी थे और पूरे राज्य की जनता उनसे सीधे मिलकर अपनी समस्याएं रख सकते थे। उनकी कमी हमेशा खेलेगी, वह हमारे अभिभावक भी थे।
दूसरी ओर पटमदा के दगड़ीगोड़ा स्थित आश्रम में झामुमो नेता सह ग्राम प्रधान शंभू दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुधीर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।