एसएस प्लस टू हाई स्कूल में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
Patamda : एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ. शुभाशीष डे ने विद्यार्थियों के 75 से अधिक अभिभावकों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई एवं ईसीजी की जांच की गई। कैंप के संचालन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन, ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, जमशेदपुर की ओर से किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान गंभीर रूप से आंखों की समस्या पाए जाने वाले मरीजों को जमशेदपुर स्थित अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी क्योंकि शिक्षा के लिए उत्तम स्वास्थ्य भी जरूरी होता है। कैंप में आरटीएन ममता मिश्रा, कुसुम ठाकुर, प्रदीप मिश्रा व नीलम जायसवाल आदि ने सराहनीय योगदान दिया।