एसएस प्लस टू हाई स्कूल में माहवारी स्वच्छता व जेंडर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
Patamda: स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल अभियान के तहत शनिवार को एसएस (राज्य संपोषित) +2 उच्च विद्यालय, पटमदा में माहवारी स्वच्छता व जेंडर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्कूल रूआर के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं किशोरी बच्चियों में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना अहम है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पैडमैन के नाम से जाने चर्चित सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बच्चों के साथ कार्यशाला आयोजित कर संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान बच्चियों को विस्तार से बाल विवाह के दुष्प्रभाव, बालिका शिक्षा से समाज में आने वाले परिवर्तन, किशोरी व महिला स्वास्थ्य में माहवारी स्वच्छता व उचित पोषण की भूमिका, सैनिटरी पैड के उपयोग, माहवारी के दौरान होने वाले दर्द से निवारण हेतु उपाय इत्यादि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीण इलाके की ज्यादातर बच्चियां व महिलाएं सैनिटरी पैड पर होने वाले खर्च के कारण सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से महरूम रहती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल पैड का वितरण किया गया, जिसे अच्छी तरह धोकर बार – बार इस्तेमाल किया जा सकता है। रियूजेबल पैड के इस्तेमाल से ना सिर्फ हर महीने सैनिटरी पैड खरीदने के खर्च से निजात मिलती है, बल्कि सैनिटरी पैड के निस्तारण में होने वाली पर्यावरणीय समस्याओं से भी निजात मिलती है। कार्यशाला में लगभग दर्जनों गांवों की 160 किशोरियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विज्ञान शिक्षिका डॉली डे, नोडल शिक्षिका अनीता मुर्मू, अल्पा रोशनी बाखला, दिनेश अधिकारी व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।