विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण का मंत्री रामदास व सांसद विद्युत वरण ने किया शिलान्यास
औद्योगिक कॉरिडोर को मिलेगी बिजली
Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के रोआम में शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने 33/11 केवीए के विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। शक्ति उपकेंद्र का निर्माण 12 करोड़ की लागत से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा। 2.5 एमवीए की क्षमता के इस उपकेंद्र से आयडा द्वारा स्थापित औद्योगिक कंपनियों को बिजली की आपूर्ति की जायेगी।
मौके पर स्थानीय विधायक सह राज्य शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा रोआम क्षेत्र में 22 उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिसमें क्षेत्र के 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग-अलग विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना हो, इसके लिए उन्होंने सरकार के समक्ष मांग रखी थी। आज रोआम में विद्युत शक्ति उपकेंद्र के शिलान्यास के साथ उद्योग कॉरिडोर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड में नई सरकार गठन के साथ ही इस क्षेत्र में शक्ति उपकेंद्र निर्माण का आरंभ करना सरकार की अच्छी पहल है। साथ ही उन्होंने डुमरिया के बड़ाअस्ती से गुड़ाबांदा क्षेत्र में भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापना करने की आवश्यकता बिजली के अधिकारियों के समक्ष रखा। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, बाघराय मार्डी, सोमाय सोरेन, मनोरंजन महतो, भाजपा के दिनेश कुमार साव, मनोज प्रताप सिंह, सत्या तिवारी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।