परिणय सूत्र में बंधे झामुमो के युवा नेता बाबलू रूहिदास को मंत्री रामदास सोरेन ने दी बधाई
Patamda: जुगसलाई (एससी सुरक्षित सीट) से 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके झामुमो के युवा नेता सह पटमदा निवासी बाबलू रूहिदास मंगलवार को परिणय सूत्र में बंध गए। उन्होंने ईचागढ़ प्रखंड के चिपड़ी गांव की लड़की से सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह किया। गुरुवार को लावा ब्लॉक कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान में आयोजित प्रीतिभोज समारोह में विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए एवं नवदंपति को बधाई और आशीर्वाद दिया। जबकि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी समेत झामुमो के कई वरिष्ठ नेताओं ने दूरभाष पर ही उन्हें बधाई दी है।
इस संबंध में बाबलू रूहिदास ने बताया कि एक दिन के अंतराल में उनके अनुज दीपक रूहिदास की भी शादी हुई है और एक साथ प्रीतिभोज समारोह आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि महंगाई के इस जमाने में खासकर गरीब परिवार के लिए शादी समारोह का आयोजन काफी मुश्किलों से भरा होता है इसलिए दोनों भाई ने एक ही दिन में शादी करने का प्लान बनाया। छोटे भाई दीपक की शादी धनबाद के सिंदरी में हुई है। गौरतलब हो कि तीन भाइयों में मंझले बाबलू रूहिदास की पहचान क्षेत्र में एक समाजसेवी के तौर पर भी हैं और वह गरीब, शोषित व वंचित वर्ग के लोगों की मदद में हमेशा खड़े रहते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह के आयोजन को वर्तमान समय की मांग बताते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को चिंतन मंथन करने की जरूरत है।
गौरतलब हो कि बाबलू के पिताजी स्व विनोद रूहिदास का पिछले कई साल पूर्व निधन हो चुका है और वह भी भाकपा के समर्पित कार्यकर्ता रह चुके हैं।