माझी परगना महाल के सम्मेलन में बोले मंत्री रामदास सोरेन: माझी बाबाओं को मिलेगा पहचान पत्र व पावर
Patamda: माझी परगना महाल बारहा दिशोम पटमदा की ओर से शुक्रवार को पटमदा डाकबंगला मैदान में आयोजित एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाने की जरूरत है जिससे गांवों का विकास तेजी से होगा। लोकसभा और विधानसभा की भांति ग्राम सभा में भी विभाग होते हैं। इसमें भी 8 कमेटियां ग्राम विकास समिति, शिक्षा एवं सामाजिक निर्माण, स्वास्थ्य, रक्षा, निगरानी, कृषि, संपदा एवं आधारभूत संरचना समिति शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के तहत ग्राम सभा के सशक्तिकरण हेतु आठों कमेटियों का गठन जरूरी है।
उन्होंने माझी परगना महाल द्वारा सौंपे गए 17 सूत्री मांग पत्र के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गांव के माझी बाबाओं को विशेष अधिकार दिए जाएंगे, उनके लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे ताकि किसी भी कार्यालय में जाने पर उन्हें पदाधिकारी कुर्सी उपलब्ध कराएं। इसे नहीं मानने वाले अधिकारी नपेंगे। उन्होंने खतियान आधारित स्थानीय नीति का पक्षधर भाजपा कभी नहीं रही है और उनके लोग अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री बने बाबूलाल मरांडी की डोमिसाइल नीति का भी सड़कों पर उतरकर विरोध किया और कोर्ट में भी बिहार के लोगों के माध्यम से चुनौती दी गई, भाजपा के लोग इस राज्य का बाधक हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के लिए विधानसभा में पारित करने के बाद राज्यपाल के पास भेजा ताकि उसे नौवीं अनुसूची में डाला जा सके लेकिन उसमें भी भाजपा विरोध करती है। उन्होंने भाजपा की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ग्राम सभा के 22 लाख एकड़ जमीन को रघुवर दास ने लैंड बैंक के माध्यम से ले लिया था जिसमें आदिवासी समाज का सरना स्थल, मासना, गोट टांडी आदि धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि 17 सालों में क्या हुआ भूल जाइए मैंने अपने विभाग में बुनियादी ढांचों को मजबूत किया है। इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए विद्यालयों में 30 छात्रों पर 1 एवं जनजातीय शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का भरोसा दिया। उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र सरकार जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है तब तक जनगणना नहीं करने देना है और इसके लिए हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन करें। इससे पूर्व विधायक मगंल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, ललित मुर्मू, बैजू मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप बेसरा, जीतू मुर्मू, बाघराय मार्डी व सुधीर माझी ने भी संबोधित किया।