विधायक मगंल कालिंदी ने सड़क दुघर्टना में घायल सुशांत के इलाज हेतु टीएमएच में जमा कराया 50 हजार, इलाज जारी
शुक्रवार को टीएमएच अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों से बात करते विधायक मगंल कालिंदी।
Patamda: झारखंड विधानसभा का सत्र समाप्त होने के दूसरे दिन जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी शुक्रवार को टीएमएच पहुंचे और सड़क दुघर्टना में घायल बच्चे सुशांत टुडू के इलाज में बकाया बिल में तत्काल 50 हजार रुपए जमा करवाया। उन्होंने अस्पताल के जीएम से मिलकर आग्रह किया कि सुशांत के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए और उसे बचाने के लिए जो भी खर्च आएगा वह अपने वेतन के पैसे से देंगे।
विधायक ने अस्पताल में मौजूद सुशांत के परिजनों से मिलकर भरोसा दिलाया कि अब आपलोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है बच्चे का इलाज जारी रहेगा। इस दौरान मरीज के रिश्तेदार सह अटेंडर मंगल मुर्मू ने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास के बावजूद बकाया बिल के कारण गुरुवार को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी अगर समय रहते विधायक नहीं पहुंचते तो किसी सरकारी अस्पताल में ही भर्ती करवाना पड़ता। दूसरी ओर सड़क दुघर्टना को अंजाम देने वाले वाहन के मालिक की ओर से अब तक मरीज के इलाज हेतु किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई है इसके लिए परिजनों में आक्रोश है।
मौके पर विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, जामिनी प्रमाणिक, स्वपन कुमार महतो आदि मौजूद थे। गौरतलब हो कि पिछले सोमवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बनडीह मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में एक बाइक पर सवार सुशांत टुडू व उसकी मां चिंतामणि टुडू घायल हो गए थे जबकि उसके पिता मंगल टुडू की मौत हो गई थी। घायल चिंतामणि एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं और उनके बेहतर इलाज हेतु विधायक ने अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया।