विधायक पूर्णिमा साहू ने सपरिवार हाथीखेदा मंदिर में की पूजा-अर्चना
Patamda: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर पहुंचकर सपरिवार पूजा-अर्चना की।
इससे पूर्व पहली बार उनके पटमदा आगमन पर बेलटांड़ चौक में भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हाथीखेदा मंदिर में पूजा के दौरान उनके साथ उनके पति ललित दास, सास रुक्मिणी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, मंटू चरण दत्त, बाबलू दत्त, पोल्टू मिश्रा व सनातन दास आदि मौजूद थे।