पोटका में 5 करोड़ की सड़क निर्माण योजना का विधायक संजीव ने किया शिलान्यास
Potka : पोटका विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत दो कालीकरण सड़कों का विधिवत शिलान्यास पूजा अर्चना के उपरांत नारियल फोड़कर किया। योजनाओं में रसुनचोपा मुख्य पथ से खापरसाई गांव तक सड़क निर्माण (3.650 किमी) एवं सारसे मारांगगुटु से बुरुहातू चौक होते हुए लेंगाडीह तक सड़क निर्माण कार्य (3.01 किमी) शामिल हैं। इन सड़कों का निर्माण कार्य पुष्पांजलि इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5.10 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
मौके पर विधायक ने कहा कि विगत पांच वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में विकास की लंबी लकीर खींची हैं। उन विकास कार्यों की बदौलत ही जनता ने भारी बहुमत के साथ दुबारा राज्य में सरकार बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और निर्देश पर उनकी मुख्य प्राथमिकता क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यो को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना के तहत सभी गांवों की सड़कों का कालीकरण एवं जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, सुधीर सोरेन, मुखिया सिमती सरदार, पूर्व मुखिया सुबोध सरदार, ग्राम प्रधान शशधर हांसदा, सुशील हांसदा, कुशध्वज मंडल, सुकुमार गोप, पुलक मंडल, हिमांशु सरदार, प्रदीप मंडल, दोरोन गोप, सपन सीट, गणेश करवा व दिनेश नायक आदि उपस्थित थे।