झामुमो की सूची में भाजपा कार्यकर्ता का नाम! प्रशासन से जांच की मांग
भाजपा कार्यकर्ता प्रबोध महतो (फाइल फोटो)
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के गागीबुरु निवासी पंचायत समिति सदस्य ममता महतो के पति प्रबोध महतो ने झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार एक सूची में उनका नाम होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मतदान तिथि से एक दिन पूर्व मंगलवार की रात को रुपए बांटने के आरोप में मुकरूडीह मोड़ पर ग्रामीणों के हत्थे चढ़े झामुमो कार्यकर्ताओं के पास से पुलिस ने 15,600 रुपए नकद राशि के साथ ही एक सूची बरामद की है। जब्त सूची में क्षेत्र के 65 लोगों के नाम शामिल हैं और उनमें प्रबोध महतो (गागीबुरु, पंचायत समिति) लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मामला जानकारी में तब आई जब सोशल मीडिया पर लोगों ने उस सूची को वायरल किया। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य हुआ कि आखिर उनका नाम सूची में कैसे शामिल किया गया है? उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जांच कराने व उसका खुलासा करने की मांग की है ताकि उन्हें बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पार्टी संगठन के निर्देश पर एनडीए गठबंधन के तहत आजसू पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के लिए निस्वार्थ रूप से प्रचार करने का काम किया है। इसके बावजूद चुनाव तिथि के पूर्व की रात को जब्त सूची में नाम कैसा शामिल किया गया, इसकी जांच के लिए वह थाना प्रभारी को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में उनकी छवि साफ सुथरी है और वह इस तरह के गलत कामों को कभी भी प्रश्रय नहीं देते हैं इसलिए दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।