अबुआ आवास योजना के लाभुक अब खुद कर सकेंगे जियो टैगिंग
Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर विभाग ने अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य में लाभुकों को ससमय किस्त देने के लिए बेनेफिशियरी लेवल जियो टैग ऐप तैयार किया है। इसके जरिये आवास निर्माण प्रगति के अनुसार लाभुक खुद अपने निर्माणाधीन आवास का जियो टैग कर सकेंगे।
मंत्री ने बताया कि लाभुकों को आवास देने संबंधित कार्य के दौरान कई बातें सामने आती हैं। इसलिए लाभुकों को ससमय किस्त भुगतान करने संबंधित प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ऐप बनाया गया है। इससे लाभुकों को किस्तों के बंटवारे में होने वाली गड़बड़ियों पर भी रोक लगेगी।
किस्तों के भुगतान में लाई जाए पारदर्शिता
विभाग के अनुसार अबुआ आवास योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत लाभुकों को 2 लाख रुपये की सहयोग राशि चार किस्तों में देने का प्रावधान है। ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने सभी उपायुक्त और उपविकास आयुक्त को पत्र लिखा है।
ऐसे कर सकते हैं ऐप डाउनलोड
मनरेगा आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी उपायुक्त, उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर लाभुकों को यह ऐप जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लाभुक इसे गूगल प्ले स्टोर या अबुआ आवास योजना के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर लाभुकों को मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा। ऐप से जियो टैग करने के लिए लाभुकों को अपना मोबाइल नंबर प्रखंड लॉगिन में अपडेट करना जरूरी होगा। गौरतलब हो कि विभाग के इस नए नियम से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। क्योंकि लाभुक जब खुद ही अपनी योजना का जियो टैगिंग कर लेंगे तो कर्मचारियों की मनमानी या घूस मांगने की शिकायत भी कम होगी।