आरटीआई कार्यकर्ता सिर्मा देवगम की शिकायत पर डीएमओ ने कारोबारी मुकेश गुप्ता पर लगाया 49 हजार का फाइन
सिर्मा देवगम (फाइल फोटो)।
Jamshedpur: जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सतीश कुमार नायक ने कालिकापुर, पोटका के व्यवसायी मुकेश गुप्ता पर 49 हजार का फाइन लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता सह भाजपा नेता सिर्मा देवगम ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला खनन पदाधिकारी जमशेदपुर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को लिखे पत्र में देवगम ने कहा है कि पोटका अंचल अंतर्गत कलिकापुर बस पड़ाव के सामने मुकेश गुप्ता द्वारा अवैध रूप से बालू व चिप्स का भंडारण कर बिक्री करने की शिकायत उन्होंने 7 अगस्त 2024 को पीएमओ से की थी। उनके पत्र के आलोक में पीएमओ नई दिल्ली की ओर से जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी।
जिला खनन पदाधिकारी ने बालू कारोबारी मुकेश गुप्ता को बचाने के लिए पिछले 6 माह से फाइल को दबाए रखा था। इससे नाराज सिर्मा देवगम ने पूर्व में भी जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल को पत्र भेजकर खनन पदाधिकारी जमशेदपुर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने आनन-फानन में बालू व चिप्स की मात्रा कम दिखाकर बालू कारोबारी मुकेश गुप्ता को 49 हजार 500 रुपए जुर्माने की राशि भुगतान करने का नोटिस थमाया है। जबकि बालू व चिप्स का भंडारण खनन पदाधिकारी द्वारा नोटिस में अंकित की गई बालू व चिप्स की मात्रा 5000 सीएफटी से अधिक भंडारित की गई है।