एडीसी के निर्देश पर अंचल कार्यालय रेस, दाखिल-खारिज व सीमांकन के लंबित मामलों का निष्पादन 30 तक करने का निर्देश, प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी में लगेगा कैंप
Patamda : जिला राजस्व विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार को पटमदा अंचल कार्यालय में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में अंचल निरीक्षक व हल्का कर्मचारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान दाखिल खारिज के 40 लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन, लगान वसूली के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार, लंबित सीमांकन का निपटारा 30 मार्च तक पूर्ण करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। सीओ ने प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी में राजस्व शिविर का आयोजन करने व प्रत्येक बुधवार को संबंधित थाने में भूमि विवाद का समाधान को लेकर कैंप आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मचारियों को दिए गए निर्देश के अलावा क्षेत्र के सभी रैयतों से सीओ द्वारा अपील की गई की संबंधित तिथि को तहसील कचहरी में आकर बकाया लगान जमा कर दें।बैठक के दौरान प्रभारी सीआई सुशांत कुमार जाना व सभी कर्मचारी आदि शामिल थे।