सीमागोड़ा में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, विजेता एमबीएसएमसी को चंद्रशेखर टुडू ने किया सम्मानित
बोड़ाम के सीमागोड़ा में विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि चंद्रशेखर टुडू।
Patamda : रविवार को बोड़ाम प्रखंड की बोंटा पंचायत अंतर्गत सीमागोड़ा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एमबीएसएमसी क्लब के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू शामिल हुए।
16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट में विजेता बनी मेजबान एमबीएसएमसी टीम को 15 हजार, उप विजेता संजय स्पोर्टिंग को 10 हजार, तीसरे स्थान पर रही नाइन बुलेट एफसी व चौथे स्थान पर रही जूनियर स्पोर्टिंग को साढ़े 7 – साढ़े 7 हजार रुपये देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष दीपंकर महतो, लालमोहन मुर्मू, बाबलु बेसरा, सुधीर मांडी, अजित सोरेन व दुर्गा टुडू आदि शामिल थे।