आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Gurabanda: मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत बनमाकड़ी पंचायत भवन में बाल विकास परियोजना कार्यालय बहरागोड़ा तथा अमेरिकी इंडिया फाउंडेशन व टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मानसी प्लस परियोजना के तहत सेक्टर 8 के सभी सेविकाओं का एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षक के रूप में मानसी प्लस परियोजना गुड़ाबांदा के प्रखंड समन्वयक अनिरुद्ध महतो उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मानसी प्लस के उद्देश्य एवं कार्य के बारे में चर्चा की गई तथा नवजात शिशु मृत्यु दर के मूल कारणों पर चर्चा, बच्चों का आरंभिक बाल विकास, वृद्धि निगरानी चार्ट, एनीमिया, कुपोषण चक्र दूर करने पर चर्चा तथा कम उम्र में शादी एवं गर्भधारण को रोकना सबकी जिम्मेदारी, इस विषय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।