पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित
Patamda: पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में सोमवार को कॉलेज में अध्ययनरत राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के अभिभावकों के संग शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से एनईपी के तहत पाठ्यक्रम में हुए परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक अभिभावकों के संग चर्चा की गई। अध्ययन हेतु विभिन्न पत्रों के बारे में भी अभिभावकों को सूचित किया गया।
शिक्षकों ने कॉलेज में विद्यार्थियों को नियमित भेजने तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, राजनीति विज्ञान विभाग के दोनों शिक्षक डॉ. गौतम गोराई व बी विनायक, विश्वनाथ महतो, अभिभावकों में अमित गोप, गोपाल महतो, मनोज कुमार गोराई, दीपक महतो, शंभू महतो, दुखू गोप एवं श्रीमति शालिनी टुडू आदि शामिल हुए।