दूसरी बार विधायक बनने पर पटमदा डिग्री कॉलेज परिवार ने मंगल कालिंदी को दी बधाई
पटमदा के बेलटांड़ चौक पर विधायक को बधाई देते कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व अन्य।
Patamda: विधायक मंगल कालिंदी के लगातार दूसरी बार जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से चुने जाने पर सोमवार को पटमदा डिग्री कॉलेज, जाल्ला के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण पद महतो के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर बधाई दी गई।
मौके पर शासी निकाय के सचिव चंद्रशेखर टुडू, उप प्राचार्य विश्वनाथ महतो, शिक्षक प्रतिनिधि चंद्रशेखर महतो, सहला बानो, विश्वजीत महतो, मथुर महतो आदि ने उनके पटमदा आगमन पर बेलटांड़ चौक में स्वागत भी किया। प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी कॉलेज के सर्वांगीण विकास में हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके पिछले कार्यकाल में पटमदा डिग्री कॉलेज के सरकारीकरण के विषय पर कई बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर बात रखी गई थी एवं विधानसभा के शून्यकाल सत्र में भी इस मुद्दे पर उन्होंने प्रश्न भी उठाए थे। विधायक के मार्गदर्शन से ही कॉलेज को नैक के मूल्यांकन में बी ग्रेड हासिल हुआ है। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि विधायक के इस कार्यकाल में कॉलेज का सरकारीकरण हो जायेगा। इस दौरान झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, सिजेन हेंब्रम व कालीराम सिंह आदि उपस्थित थे।