पटमदा के अमन पांडेय का भारतीय नौ सेना में चयन, हर्ष
Patamda: पटमदा बाजार निवासी युवा छात्र अमन पांडेय का भारतीय नौ सेना में चयन होने से पूरे परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पटमदा थाना के बगल में रहने वाले अमन के पिता छोटन पांडेय टाटा स्टील में ठेका मजदूर हैं और माता कंचन पांडेय गृहिणी हैं। दो भाइयों में छोटा अमन वर्तमान में पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं एवं पिछले करीब 2 सालों से वह सेना की बहाली के लिए तैयारी कर रहे थे।
अमन बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता के अलावा उनके दोस्तों भवेश दे व सुजय दत्त आदि एवं बड़े भाई सन्नी पांडेय को भी श्रेय जाता है। वे अपने कई दोस्तों के साथ मिलकर प्रतिदिन अहले सुबह ही घर से निकलकर पटमदा एसएस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में अभ्यास करने जाते थे। इससे पूर्व पटमदा बाजार के ही रहने वाले एक युवा बिट्टू दास का अग्निवीर में चयन हुआ है और वह दानापुर में प्रशिक्षण ले रहा है। अमन का एसएसआर इंडियन नेवी टेक्नीशियन के रूप में भारतीय नौ सेना के प्रथम श्रेणी में ही चयन हुआ है। उनके बड़े भाई सन्नी पांडेय इंजीनियर हैं जो दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे हैं।