बोड़ाम के चिमटी में मिले पंजे के निशान, कोंकाधासा के रास्ते दलमा पहुंचा बाघ
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के चिमटी होते कोंकाधासा के रास्ते एक माह में तीसरी बार दलमा के घने जंगलों में घुसा बाघ। गुरुवार की सुबह चिमटी व कोंकाधासा के बीच बाघ के पंजे का निशान मिलने से ग्रामीण काफी दहशत में है। हाल में ही बोड़ाम थाना क्षेत्र के बेलडीह पंचायत के जारकी एवं गोबरलाद टोला में बाघ के पंजे के निशान मिले थे।
घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को प्रभारी फॉरेस्टर अंकित श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतला से आए बाघ पकड़ने के स्पॉट तापस, कार्तिक महतो, शिवराम महतो आदि सिमटी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। फॉरेस्ट विभाग की टीम ने आसपास के ग्रामीणों को जंगल न जाने एवं सतर्क रहने की अपील की। दलमा रेंजर अर्पना चंद्रा ने मामले की जानकारी ली।