ईद व रामनवमी को लेकर पटमदा थाना में शांति समिति की बैठक
Patamda: मुस्लिम समुदाय का बड़ा पर्व ईद उल फितर एवं हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक रामनवमी इस साल अप्रैल में मनाई जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को पटमदा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व के अनुभवों को साझा किया। बीडीओ ने कहा कि दोनों ही त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। सोशल मीडिया पर किसी तरह का मैसेज मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई। मौके पर सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी करमपाल भगत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, मुखिया परमेश्वर सिंह व कृष्णपद सिंह, मुचीराम बाउरी, सुभाष कर्मकार, पंचानन दास, भीष्मनाथ महतो, सुजीत महतो, पोलटू मिश्रा, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो, दीपक महतो, राधेश्याम दास व माणिक महतो आदि उपस्थित थे।