पत्नी और बेटा के हत्यारोपी को पुलिस ने दो घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का तावा, जीआई पाईप और एक शेविंग ब्लेड को किया जब्त
Chandil : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया के समीप हुई मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे का तावा, जीआई पाईप और एक शेविंग ब्लेड को भी जब्त कर लिया गया है। उक्त बात की जानकारी सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार विन्हा ने दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया के पास एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी रविवारी सिंह एवं बेटे गोलु मुंडा की हत्या कर दी गई है। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए इस सूचना का सत्यापन हेतु कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ तमोलिया पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान सुखराम मुण्डा के रूप में की। मृतका की बहन सोमवारी सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज की गई एवं कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफतारी हेतु सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के दिशा-निर्देशन में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार विन्हा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में छापामारी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त सुखराम मुण्डा को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफतार अभियुक्त के अपराध स्वीकारोक्ति बयान/निशानदेही पर अपराध कारित करने में प्रयुक्त किया गया लोहे का गोलनुमा तावा, लोहे का जीआई पाईप, एक व्हील क्लिनशन शेविंग ब्लेड को बरामद कर जब्त किया गया। अभियुक्त को गिरफतार कर सोमवार को जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि कौशल कुमार, सुमित तिर्की, हीरालाल मुंडु, सअनि गुप्ता सिंह व कपाली ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।