जुगसलाई से रामचंद्र, मनोज, सृष्टि, बिप्लव व जुगल किशोर ने दाखिल किया नामांकन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां बढ़ा रहे झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी की टेंशन
नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां व निर्दलीय प्रत्याशी बिप्लव भुइयां
Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा सीट से गुरुवार को डीएसओ कार्यालय में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने एनडीए गठबंधन के तहत आजसू पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज करुआ, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के पुत्र बिप्लव भुइयां, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बागी जुगल किशोर मुखी व एनसीपी से सृष्टि भुइयां ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद जुगल किशोर मुखी
गौरतलब हो कि 2019 में भाजपा की ओर से जुगसलाई में प्रत्याशी उतारे जाने की वजह से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस तीसरे स्थान पर चले गए थे जबकि भाजपा प्रत्याशी मुचीराम बाउरी दूसरे स्थान पर थे। इस बार गठबंधन में आजसू पार्टी को यह सीट मिलने से सहिस की मजबूत दावेदारी है।
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कुछ दिनों पूर्व ही झामुमो से इस्तीफा देकर उनके पुत्र को निर्दलीय लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं। नामांकन रैली में पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से जिस तरह उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी उससे झामुमो प्रत्याशी की टेंशन बढ़ना तय है क्योंकि 2019 में भी उन्होंने झामुमो से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन अंतिम समय में मंगल कालिंदी को झामुमो का प्रत्याशी बनाए जाने पर वे घर बैठ गए थे।
झामुमो से इस्तीफा देकर पिछले 8 अगस्त को निर्मल महतो की शहादत दिवस के मौके पर पटमदा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) में शामिल हुए जुगल किशोर मुखी ने भी निर्दलीय ही मैदान में उतरने का फैसला किया है इससे जेएलकेएम प्रत्याशी विनोद स्वांसी को नुकसान होने की संभावना है।