बेलटांड़ संकट मोचन अखाड़ा के अध्यक्ष बने रंजीत माझी, बैठक संपन्न
Patamda: पटमदा के बेलटांड़ स्थित श्री श्री संकट मोचन बजरंगबली मंदिर परिसर में मंगलवार को विश्वजीत महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से रंजीत माझी को अध्यक्ष, राजू प्रमाणिक, सुजीत महतो व परशुराम दास को उपाध्यक्ष, शिबू सिंह को महासचिव, शंभू महतो, विपिन कुंभकार व विपिन महतो को सचिव, गौरांग दास को कोषाध्यक्ष, गणेश रूहिदास को सह कोषाध्यक्ष, सुकुमार दास को प्रवक्ता, विजय दास, सत्यनारायण अग्रवाल, शिशुपाल सिंह सरदार, ईशान चंद्र गोप व जगदीश प्रसाद मंडल को सलाहकार मंडली का सदस्य बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में मिहिर दास, दुलाल कुंभकार, विश्वजीत महतो, शांति माझी, रंजीत कुमार माझी, रामचंद्र महतो, राजू मंडल, सुमित कुमार दास, कल्याण कुमार गोराई, महावीर दास, मधुसूदन महतो, भीम चंद्र महतो, बाबलू कुंभकार व पोलटू कर्मकार को शामिल किया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि रामनवमी के मौके पर आगामी 6 अप्रैल को मंदिर में पूजन एवं 7 अप्रैल को दशमी के मौके पर झंडा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। इसमें अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई एवं दर्जनों लोगों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।