बांसतोला प्रावि के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक कानूराम को दी गई विदाई, कहा -अब विद्यालय में मुफ्त में करेंगे शिक्षा दान
Patamda: पटमदा प्रखंड के बांसतोला प्रावि के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक कानूराम माझी को विद्यालय परिसर में शनिवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। एसएमसी अध्यक्ष सुखेन हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षक कानूराम माझी के विद्यालय के प्रति योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ही समर्पित भाव से बच्चों की सेवा की। शिक्षिका सुशांति भेंगरा ने कहा कि हमारे लिए कानूराम बाबू अभिभावक की तरह थे और और हमेशा मार्गदर्शन करते थे। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद कमी महसूस करती हूं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बुलाया जाएगा और उम्मीद है कि भविष्य में भी वे यहां आएंगे और मदद करेंगे।
कानूराम माझी ने कहा कि आज मैं सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो रहा हूं, समाज से नहीं। आप सभी अभिभावकों ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है और अभिभावकों के सहयोग के बिना शिक्षा दान करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां की शिक्षिका सुशांति भी अनुभवी हैं और उनका भी साथ ग्रामीण दें ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की अपील पर कहा कि वे भविष्य में भी स्कूल आते रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य कामों में मदद करेंगे। मौके पर भावुक ग्रामीणों ने सेवानिवृत शिक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
मौके पर मुख्य रूप से सुभाष चंद्र हेंब्रम, मनसा वाला तांती, ईलासी हांसदा, चंद्रशेखर हांसदा, मनिंद्र हांसदा, सुखेन हांसदा व शांतिमणि हांसदा आदि मौजूद थे।