दगड़ीगोड़ा जगन्नाथ मंदिर कमेटी से जुड़े सेवानिवृत्त शिक्षक गुणधर घोषाल नहीं रहे, शोक की लहर
गुणधर घोषाल (फाइल फोटो)।
Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दगड़ीगोड़ा गांव निवासी एवं जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे गुणधर घोषाल का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अपने घर में ही हार्ट अटैक हो गया और परिजनों द्वारा तुरंत नजदीक के नर्सिंग होम में पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि घोषाल बाबू सेवानिवृत्त शिक्षक थे और वह किसी भी सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके आकस्मिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
दगड़ीगोड़ा में आयोजित जगन्नाथ मंदिर निर्माण कमेटी की पहली बैठक में मौजूद गुणधर बाबू (सफेद घेरे में, फाइल फोटो)।
इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और काफी संख्या में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 76 वर्षीय गुणधर घोषाल दगड़ीगोड़ा शिव मंदिर व गोविंद मंदिर के पुजारी भी थे। वह अपने पीछे एक पुत्र अशोक कुमार घोषाल एवं 4 पुत्रियों का भरा पूरा संसार छोड़ गए।