पटमदा प्रखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन, 7 को पहला मैच
नवचयनित खिलाड़ियों के साथ कमेटी के अध्यक्ष।
Patamda: बुधवार को एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा के मैदान में जेएससीए की पटमदा शाखा कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पटमदा प्रखंड क्रिकेट टीम का पुनर्गठन करते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ियों में कप्तान मानस, उप कप्तान प्रीतम सरकार, अभिजीत दत्त, कपिल, जयंत दत्त, पिंटू माझी, पीयूष दत्त, विश्वजीत महतो, सुमन महतो, प्रदीप, शुभम नाग, राहुल दास, सौमिक मंडल, प्रदीप महतो, ज्योति महतो, मंगल मंडल, विवेक दत्त, मृणाल गोराई व आशीष ओझा समेत 20 युवा खिलाड़ी शामिल हैं। मौके पर जेएससीए के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बेसरा, सदस्य मोहम्मद महमूद, विक्की कुमार आदि मौजूद थे। बताते हैं कि विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 7 दिसंबर को पहला मुकाबला बोड़ाम प्रखंड टीम के साथ होगा।