पटमदा एवं बोड़ाम के विभिन्न गांवों में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे समाजसेवी आस्तिक महतो
Patamda: जमशेदपुर के समाजसेवी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो ने सोमवार को पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के कई गांवों में आयोजित हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने लावा में आयोजित हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर ग्राम प्रधान बृंदावन दास, पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, ईशान चंद्र गोप, देवनाथ दास, महानंद दास, आदित्य गोराई, झंटू महतो, दुलाल कुंभकार आदि मौजूद थे। ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि लावा में छह कीर्तन मंडलियां शामिल हैं। जिसमें मां मनसा महिला संप्रदाय, गोहालडांगरा , बांकुड़ा, बंकिम कालिंदी, नाचना, बांकुड़ा, दुःखभंजन अधिकारी व गणेश गोस्वामी, उलदा पुरुलिया, छवि रानी महिला संप्रदाय , सारेंगा, बांकुड़ा, अर्चना कुमारी महिला संप्रदाय, झालदा, पुरुलिया, डुलु दास गोस्वामी व गोपाल दास गोस्वामी अधिकारी संप्रदाय लावा के टीमें प्रस्तुति दे रहें हैं। इसके बाद आस्तिक महतो ने बनकुंचिया, गेंगाड़ा, पाकोटोड़ा, चुनीडीह आदि गांवों में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए।
दूसरी ओर जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने धर्म पत्नी बिंदु वाला महतो के साथ कई गांवों में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शामिल होकर मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली कामना की।