काशीडीह में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Patamda: पटमदा प्रखंड के काशीडीह गांव में शनिवार को सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के लिए गणित दौड़, क्विज, म्यूजिकल चेयर, हांडी फोड़ आदि प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। शाम में झाड़ग्राम की झुमुर टीम द्वारा झुमुर संगीत, बाई नृत्य एवं रात्रि में चांडिल और पटमदा की छऊ टीम द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मेला को सफल बनाने में सुधांशु बानूआर, चैतन महतो, राधानाथ महतो, मुकेश, संतोष, सुभाष, पशुपति, प्रदीप, नन्दलाल, महादेव, निरंजन, गौतम, धीरेन, अभिजीत, शांतिराम व विश्वनाथ आदि का सक्रिय योगदान रहा।