एसएसपी ने किया गुड़ाबांदा थाना का निरीक्षण
गुड़ाबांदा थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर लेते एसएसपी किशोर कौशल।
Gurabanda: वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सोमवार की गुड़ाबांदा थाना का निरीक्षण किया। थाना में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने लंबित केस फाइलों को देखा। थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली। थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो को लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
थाना में मौजूद सुविधाओं और कमियों की जानकारी ली। विगत दिनों मुढ़ाठाकरा में अपराधियों द्वारा पिस्टल दिखाकर रंगदारी लेने के मामले का त्वरित खुलासा करने और आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए डीएसपी व थाना प्रभारी की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत भी मौजूद थे।