पटमदा के तुंगबुरू में 3.16 करोड़ से बनेगा स्टेडियम, विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास
Patamda: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर पटमदा के तुंगबुरू फुटबॉल मैदान में राज्य सरकार के खेल विभाग से 3 करोड़ 16 लाख रुपए से स्वीकृत स्टेडियम का निर्माण होगा। योजना का शिलान्यास रविवार को विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने नारियल फोड़कर किया जबकि इसका भूमि पूजन करते हुए नायके बाबा चुनाराम टुडू ने कार्य का सब्बल चलाकर शुभारंभ भी किया। निर्माण कार्य का ठेका मनोज अग्रवाल, जमशेदपुर को मिला है।
टुडू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विधायक मगंल कालिंदी ने ग्रामीणों की मांग पर खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। स्टेडियम के निर्माण हेतु गांव के कई लोगों ने अपनी 60 डिसमिल रैयती जमीन दान में दी है। मौके पर उन सभी जमीनदाता किसानों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जमीन दान करने वालों में बलहरि टुडू, सोहन सोरेन, सनातन किस्कू, भुटू किस्कू, सनातन किस्कू, बिंदावन किस्कू, गोवर्धन सोरेन, हाराधन सोरेन व रोमेन किस्कू शामिल हैं। कुल 2.65 एकड़ जमीन पर स्टेडियम का निर्माण कार्य होना है। इस दौरान तुंगबुरु मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि ने फुटबॉल में किक मारकर किया।
इस दौरान नायके बाबा चुनाराम टुडू, ग्राम प्रधान धीरेन टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, छुटुलाल माझी, लंबोदर मांडी, धीरेन टुडू, जामिनी प्रमाणिक, सिजेन हेंब्रम, बलहरि टुडू, सनातन किस्कू समेत अन्य कई लोग मौजूद थे। गौरतलब हो कि इस योजना की स्वीकृति लावा स्थित निताई सिंह मैदान के नाम पर एक साल पहले ही मिल चुकी थी लेकिन किसी कारणवश वहां निर्माण कार्य नहीं होने से स्थान परिवर्तन कर तुंगबुरु मैदान में किया जा रहा है इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।