प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में समर कैंप व मासिका महोत्सव का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Patamda : रूआर 2025 बैक टू स्कूल अभियान के तहत पटमदा स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल माचा में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से छात्राओं के लिए समर कैंप, बैगलेस डे, हैप्पी स्कूल मासिका महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान किशोरियों ने विद्यालय परिसर में विशेष रूप से महिला प्रजनन तंत्र रंगोली का निर्माण किया था, वहीं छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसके अलावा कई बालिकाओं ने अपने हाथों में मासिका महोत्सव मेंहदी लगाओ, भाषण, निबंध प्रतियोगिता, डांस, गायन, नुक्कड़ नाटक में भाग लिया।
विजेताओं को पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभय कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। अंडर- 17 राज्य स्तरीय नेशनल योग ओलंपियाड 2025 के लिए चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली विद्यालय की छात्रा आलोका रानी महतो को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने वक्तव्यों से उपस्थित बच्चियों व अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया। जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लगातार प्रयासों हेतु विद्यालय की प्रशंसा की गई। अंचलाधिकारी ने छात्राओं को करियर काउंसिल के साथ किस प्रकार रणनीति बनाकर पढ़ने की जरूरत है, इस पर चर्चा की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा ने बच्चों को खुश रहने की बात की हर परिस्थिति में खुश रहने का मंत्र दिया। महोत्सव के दौरान निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार व अन्य अतिथियों के द्वारा मासिका महोत्सव एक्टिविटी हैंडबुक का भी लोकार्पण किया गया।