एसएस प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
Patamda: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को राज्य संपोषित (एसएस) प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति व स्कूल में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सावित्री महतो ने की।
मौके पर प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। उन्होंने घर में बच्चों की पढ़ाई में निगरानी रखने, मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम करने, बच्चों को नाश्ते का टिफिन के साथ नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह अभिभावकों से किया। इस दौरान लगातार रेल टेस्ट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्य मोहम्मद महमूद, शिक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह, अल्पा रोशनी बाखला, अनिता मुर्मू, स्नेहाशीष चटर्जी व मिताली बसु आदि शिक्षकगण मौजूद थे।