एसएस प्लस टू व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों ने मनाई होली
Patamda: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा के परिसर में बुधवार को 9 वीं बोर्ड की परीक्षा की समाप्ति के बाद तथा विद्यालय अवकाश के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। माचा में केंद्राधीक्षक डॉ. प्रियंका झा समेत विभिन्न विद्यालयों से वीक्षक के रूप में से प्रतिनियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। मौके पर डॉ. प्रियंका झा ने कहा कि होली का त्योहार आपसी गिले- शिकवे को मिटाकर सभी लोगों से मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस दौरान शिक्षक प्रबोध कुमार महतो, हरेकृष्ण पाल, डॉ. अदिति विश्वास, दीपाली मुदी, रामपद महतो, सहदेव दास, नंदलाल महतो, विनय पात्र, सरिता कुमारी, पशुपति महतो, माया मार्डी व अलका कुमारी आदि शामिल थे।
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में भी सभी शिक्षकों ने एक – दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावा वीक्षक के रूप में प्रतिनियोजित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी को आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ रहने एवं एक-दूसरे को आदर देकर बेहतर सामाजिक एवं शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हेतु प्रयास करने का संदेश दिया।