भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं कोलकाता में इलाजरत अर्ष नन्दन के नाम समर्पित रहा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की 14वीं वर्षगांठ
तीन शतकवीर, दो 75 वें, एक 50 वें, दो 25 वें एवं कोलकाता में एसडीपी रक्तदान करने वाले रक्तवीर योद्धाओं को किया गया सम्मानित
Jamshedpur : आज जहां पूरा झारखंड भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अपना स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में मना रहा। ठीक आज ही के दिन टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का भी स्थापना दिवस, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा के जरिए दिन भर मानव कल्याणकारी कार्य कर समर्पित किया। सुबह हर दिन की तरह जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए सुबह का नाश्ता करवाया गया। प्रचुर मात्रा में अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों के लिए दवाएं प्रदान की गई। कुछ जरुरतमंदों को साड़ी, कम्बल प्रदान किया गया। एक अल्पकालीन दो घंटे का रक्तदान शिविर 3 बजे से 5 तक जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित कर 25 यूनिट रक्तदान एवं 5 एसडीपी रक्तदान (एमवी प्रसाद, अवधेश कुमार वर्मा, मृणाल साव, ज्योति प्रकाश एवं आशीष अग्रवाल) को भी वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के नाम समर्पित किया गया।
शाम को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एक सादे समारोह में, हर बार की तरह वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा जी एवं इस बार जमशेदपुर निवासी, परन्तु कोलकाता टाटा मेडिकल सेंटर में इलाजरत अर्षनन्दन के नाम समर्पित किया गया। विगत डेढ़ माह पहले अर्षनन्दन का बीएमटी होने के बाद जब उन्हें निरंतर एसडीपी रक्त की जरुरत पड़ी, तब झारखंड में पहली बार टीम पीएसएफ ने सबसे बड़ा एसडीपी रक्तदान का अभियान चलाते हुए निरंतर बारी-बारी से जमशेदपुर से कोलकाता एसडीपी रक्तवीर योद्धाओं को भेज एसडीपी रक्तदान करवाया गया। जिसके चलते अर्षनन्दन को नया जीवनदान मिलते गया। इस पूरे अभियान की जिम्मेवारी टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने अपने अगुवाई में एक विशाल फौज जिसमें आशीष अग्रवाल, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, अमिताभ चटर्जी, राजन बनर्जी, मृणाल साव, मनोज कुमार, बी शेशा गिरी, रीतेश पांडे, एमवी प्रसाद एवं गणेश शामिल रहे। आज सबसे पहले सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों की मौजूदगी में खुबसूरत केक कटिंग एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात उन सभी एसडीपी रक्तवीर योद्धाओं के साथ-साथ टीम पीएसएफ के शतकवीर रक्तदाता कुमारेश हाजरा, मनोरंजन गौड़, एमवी प्रसाद, 75 बार के रक्तदाता रवि शंकर, कमल कुमार घोष, 50 बार के रक्तदाता टीम पीएसएफ के वाइस चेयरमैन किशोर साहू, 25 बार के रक्तदाता भगवान सिंह, वाई कुमार, स्वपन कुमार साव, मोहम्मद दानिश को शाॅल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि मेजर राजेश अरुण, 220 आर्मी कैंप, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के चेयरपर्सन रूचि नरेंद्रन, सचिव नलिनी राममूर्ति, सह सचिव रविन्द्र दुग्गल, डॉक्टर रीता सिंह, प्रभात खबर के सम्पादक संजय मिश्रा, जीएम संजय चौधरी, समाजसेवी डॉक्टर विजय मोहन सिंह, समाजसेवी सह रक्त मानुष वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी, समाजसेवी सुनील आनंद, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी, समाजसेवी सह सेन्ट्रल दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, समाजसेवी देवाशीष नाहा, समाजसेवी सामतों कुमार आदि मौजूद थे।