सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे का टीएमएच व मां का एमजीएम में चल रहा इलाज
मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में इलाजरत महिला से जानकारी लेते स्वपन कुमार महतो।
Patamda: सोमवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बनडीह मोड़ पर हुई सड़क दुघर्टना में पटमदा के गाड़ीग्राम निवासी बाइक सवार एक युवक मंगल टुडू की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि उसी घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी चिंतामणि टुडू का दाहिने तरफ कंधे में फ्रैक्चर होने से उसका एमजीएम अस्पताल में ही इलाज चल रहा है और चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।
मृतक के 4 वर्षीय एकमात्र पुत्र सुशांत टुडू की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया है। सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से 24 घंटे के बाद भी उसे होश नहीं आया है। दोनों ही मरीजों का हाल जानने एमजीएम व टीएमएच पहुंचे बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने बताया कि बोड़ाम के राजाहाटा निवासी मरीजों के रिश्तेदार अस्पताल में मौजूद हैं और दोनों ही मरीजों के बेहतर इलाज हेतु प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मंगल कालिंदी से मदद मांगी जा रही है ताकि उन दोनों को बचाया जा सके। इस संबंध में झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर घायल बच्चे को टीएमएच में भर्ती करवाया गया है।