बोड़ाम के सुसनी में सरस्वती पूजा के भव्य पंडाल का थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन, अगले 6 दिनों तक लगेगा मेला
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिकनगर पंचायत के सुसनी गांव में बने सरस्वती पूजा के भव्य पंडाल का उद्घाटन सोमवार को थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सनातन लाया, कमेटी के सदस्यों में संजय महतो, बलराम सिंह, शिव प्रसाद सिंह, दशरथ महतो, सुनील महतो, धनंजय महतो, रंजीत महतो एवं करण महतो आदि मौजूद थे।
थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले सिर्फ सुना ही था कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से भव्य मेला का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार नजदीक से देखने का मौका मिला। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई में भी ध्यान दें ताकि उनके बच्चे भी विभिन्न सेवाओं में सफलता हासिल कर सकें और देश का बेहतर नागरिक बन सकें।
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले करीब 30 सालों से यहां के युवाओं द्वारा पूरे पंचायत के ग्रामीणों के सहयोग से पूजा का आयोजन होता आ रहा है जबकि बड़े पंडाल का निर्माण पिछले 10 सालों से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पंडाल समेत पूजा के आयोजन में 3 लाख से अधिक का खर्च होने वाला है। यहां अगले 6 दिनों तक मेला का आयोजन होगा और इसमें हर वर्ष की भांति प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिला -पुरुष दूर दराज के गांवों से आएंगे। पूजा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और प्रत्येक परिवार से पूजा में महत्वपूर्ण भागीदारी होती है।