सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के निधन से क्षेत्र में शोक
गणेश चंद्र माझी (फाइल फोटो)।
Gurabanda : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत तारासपुर गांव के 60 वर्षीय सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान गणेश चंद्र मांझी का निधन शनिवार को हो गया। वह पिछले एक माह से बीमार चल रहे रहे थे। नौकरी से लौटने के बाद परिवार के साथ घाटशिला मे रहते थे। वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना से गुड़ाबांदा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं तारासपुर गांव मे मातम छा गया । गणेश चंद्र मांझी का अंतिम संस्कार अपने पैतृक गांव तारासपुर मे किया गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। गणेश चंद्र मांझी इसी साल जीडी सब इंस्पेक्टर के पद पर रहते बंगाल के मुर्शिदाबाद से 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे। वह 115 बटालियन के जवान थे। सेवानिवृत्त होने के बाद तारासपुर व आसपास के ग्रामीणों ने जवान का गांव मे गाजे बाजे के साथ स्वागत किया था।