लावा में आयोजित हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन राजकुमार सिंह व पिंटू दत्ता समेत हजारों श्रद्धालु शामिल
Patamda: पटमदा के लावा गांव में हरि पारायण संघ की ओर से आयोजित 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह व पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में मत्था टेका व क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रसाद ग्रहण भी किया।
मौके पर जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, पूर्व सैनिक वीरेंद्र प्रताप सिंह, उज्ज्वल कांति दास, उत्तम कुमार मल्लिक, रंजन मल्लिक, श्यामचांद गोराई, तपन गोराई, विनय प्रमाणिक व दीपक गोराई आदि मौजूद थे। जागरण रात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।