दगड़ीगोड़ा हरि साधना आश्रम में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू
Patamda: पटमदा के दगड़ीगोड़ा गांव स्थित श्री श्री हरि साधना आश्रम में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शनिवार को शुरू हो गया। आश्रम संचालक शंभु दास बाबाजी ने बताया कि इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पहले दिन पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से आए कथावाचक गुरुपद दास बाबाजी के द्वारा भागवत पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उद्घाटन के मौके पर जमशेदपुर के समाजसेवी आस्तिक महतो ने मंदिरों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर में प्रसाद ग्रहण भी किया। मौके पर उनके साथ पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, अशोक सिंह, आश्रम के संचालक शंभू दास बाबाजी, गुणधर घोषाल, प्रेमानंद दास वैरागी आदि मौजूद थे।