गढ़ बचाने को पटमदा-बोड़ाम में सहिस कर रहे कड़ी मेहनत, आजसू के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी झोंकी ताकत
Patamda: जुगसलाई से एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सिंह पटमदा – बोड़ाम में अपना गढ़ बचाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके लिए इस बार के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत भी बड़ी ताकत बनकर उभरी है। उन्होंने बोड़ाम व पटमदा के विभिन्न गांवों में रविवार को पदयात्रा करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ विकास के लिए फिर से मौका देने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य रूक गया है उनके पुनः जीतने से ही विकास की गंगा बहेगी। इस दौरान उन्हें मिल रहे समर्थन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बोड़ाम और पटमदा में शहरी व्यवस्था लागू कराने का प्रयास भी मेरा मुख्य उद्देश्य है और इन्हीं विचार के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ बेहतर सड़क सुविधा के साथ-साथ बिजली पानी के और रोजगार सृजन का कार्य करूंगा।
कन्हैया सिंह ने चलाया कैरेज में जनसंपर्क, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया धुआं कलोनी का दौरा
पूर्व मंत्री सहिस की पत्नी सरस्वती साहिस ने प्रकाश नगर,कानपुटा और घोड़ाबांधा स्थित आनंद विहार में किया वोटरों से चर्चा
आकाश सिन्हा और राजेश कर्मकार ने किया हुरलुंग में पदयात्रा
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिल्ली छात्र नेता शक्ति सिंह ने भी किया जुगसलाई के प्रत्याशी को जिताने की अपील
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने भी किया सहिस के पक्ष में पदयात्रा
रविवार को आजसू पार्टी के जुगसलाई प्रत्याशी रामचंद्र साहिस के पक्ष में उनकी पत्नी सरस्वती सहिस, पुत्र विशाल सहिस ने घोड़ाबांधा में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान विधायक जो कार्य करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है ऐसे विधायक को इस बार हराना और आजसू पार्टी और भाजपा के समर्थन से खड़े रामचंद्र साहिस को जिताना है।
कैरेज कलोनी में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में कमलेश दुबे के सौजन्य से जनसंवाद स्थापित कर एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को जिताने की अपील किया।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह ने भी कनपट्टा में अपने समर्थकों संग एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र साहिस को जिताने की अपील की। साथ ही मतदाताओं से कहा कि राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए इस बार एनडीए प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे ताकि राष्ट्र को मजबूती प्रदान हो।
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह ने भी गोबिंदपुर, घोड़ाबांधा, गदड़ा और बारिगोड़ा में प्रचार प्रसार कर हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की। चिंटू सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश हिंदुत्व के मजबूती के लिए संघर्ष कर रही है और एसे समय में आज हिंदुत्व की मजबूती आवश्यक है और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए रामचंद्र साहिस को जिताना है।
घोड़ाबंधा के पंचायत क्षेत्रों में आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में रामचंद्र सहिस के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से एकजुट होकर राष्ट्रहित और राज्यहित में मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हुए वोट की अपील की गई। इस दौरान खड़ंगाझार बाज़ार, सब्जी मार्केट, शिवनगरी, ज्योति नगर, कार्तिक नगर, राधिका नगर आदि बस्तियों में डोर टू डोर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, आकाश सिन्हा, भाजपा के धनुर्धर त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रकाश ठाकुर, सुमित जायसवाल, अभिनव राठौड़, अजय गिरी, अमन लोहार, गौरव सिंह, अजय पॉल, विकास पांडेय, गौरव कुमार, अशोक स्वामी, मनोज कुमार, प्रकाश पुरी, गौरव कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे।