कविराज बाबा भीम सोरेन की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
मूर्ति अनावरण कर उनकी स्मृति को किया गया अमर
Jamshedpur : एमजीएम थाना अंतर्गत भीम नगर बालीगुमा चौराहे पर बाबा कविराज भीम सोरेन की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य और भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें स्मरण किया गया और एक स्थायी स्मारक के रूप में उन्हें समर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि बाबा भीम सोरेन जी को क्षेत्र के लोग हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में अत्यंत श्रद्धा से जानते थे। पारंपरिक ज्ञान और जड़ी-बूटियों के माध्यम से उन्होंने असंख्य रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया। उन्होंने न केवल जंगल से लाकर औषधीय पौधों का प्रयोग किया, बल्कि आम जीवन की साधारण वस्तुओं—जैसे पुराने कपड़ों का उपयोग कर भी रोगियों को राहत दी। विशिष्ट अतिथि सरिआन काडुआर ने कहा कि उनकी सेवा भावना, सरलता और निःस्वार्थ समर्पण ने उन्हें एक जननायक बना दिया। दूर-दूर से लोग उनके पास इलाज के लिए आते थे।
विशिष्ट अतिथि सुकलाल हांसदा ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से जो निराश हो जाते थे, उसको भी इलाज कर राहत देते थे भीम बाबा। मुखिया शंखी हांसदा ने कहा कि बाबा सोरेन जी के पोते आज उनके कार्यों और परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे उनका सिद्धांत और सेवा भावना आज भी जीवित है। इस अवसर पर प्राण सोरेन, राखाल सोरेन, दिलीप कुमार, दीपक माझी, संजना, गौतम बोस व असलम मल्लिक आदि ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और उनके अनुयायी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबा जी के योगदान को स्मरण किया, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर मदन मोहन, दीपक रंजीत, चमन सिंह, अभिषेक सिंह,पप्पू सोरेन, दामू प्रमाणिक व हाड़ीराम सोरेन आदि उपस्थित थे।