पटमदा के चौरास्ता मोड़ में टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda : पटमदा बस्ती के समीप स्थित चौरास्ता मोड़ में हर साल की भांति इस साल भी माघ महीने के दूसरा दिन गुरुवार को विशाल टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौरास्ता मेला कमेटी की ओर से आयोजित मेला में विभिन्न जगहों से महिलाएं टुसू प्रतिमा के साथ पहुंची थीं। इस दौरान महिलाएं टुसू गीत के साथ जमकर थिरकीं।
मेला में पहला पुरस्कार रोलाडीह(पश्चिम बंगाल) को 3 हजार, दूसरा पुरस्कार लच्छीपुर को 2 हजार, तीसरा पुरस्कार काशीडीह को डेढ़ हजार व चौथा पुरस्कार आगुईडांगरा टुसू दल को एक हजार रुपए कमेटी की ओर से दिया गया। शाम 4 बजे से पश्चिम बंगाल से आई झुमुर कलाकार पीयू रानी महतो एंड टीम के द्वारा झूमर संगीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पिऊ रानी महतो के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। वहीं शाम 7 बजे से देर रात तक डांस धमाका कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, मेला कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु महतो, नरेन सिंह, हरिपद सोरेन, संतोष बास्के, रामकृष्ण बास्के व माधव महतो आदि उपस्थित थे।