बांगुड़दा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, न्यू ब्वॉयज स्पोर्टिंग बनी विजेता
Patamda : पटमदा प्रखंड के आदर्श ग्राम बांगुड़दा में बिरसा मुंडा स्मृति दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, विशिष्ट अतिथि में जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो एवं अन्य अतिथियों झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ माझी व बिंदु वाला महतो शामिल हुए।
16 टीमो के बीच आयोजित टूर्नामेंट में विजेता बनी न्यू ब्वॉयज स्पोर्टिंग पटमदा को 40 हजार व खस्सी, उप विजेता सोरेन स्पोर्टिंग को 30 हजार व खस्सी एवं सेमीफाइनल में पराजित दलों रॉयल हंटर बोड़ाम व बुरुडीह फुटबॉल टीम को 15 -15 हजार रुपये व एक- एक भेड़ा देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अश्विनी सिंह, वनमाली माझी, मंटू महतो, अबोध कालिंदी, मनोज कर्मकार, चैतन कर्मकार, राजेश सिंह, दिगम्बर सिंह, तारापद सिंह, श्रीकांत सिंह, प्रभाष महतो, अर्जुन महतो, दशरथ महतो, दिलीप गोराई व तन्मय रजवाड़ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।