तुंगबुरु में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, चैम्पियन बनी लावजोड़ा की टीम ने जीता 40 हजार का पुरस्कार
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक प्रतिनिधि, जिला पार्षद व अन्य अतिथिगण।
Patamda : पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत तुंगबुरु फुटबॉल मैदान में अगहन संक्रांति के मौके पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथियों में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, पटमदा थाना प्रभारी करम पाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, पूर्व प्राचार्य पंचानन दास शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इसके पहले कमेटी की ओर से की गई आतिशबाजी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट में पेनाल्टी शूट में एक गोल से हराकर विजेता बनी वन मैन आर्मी लावजोड़ा की टीम को मुख्य अतिथि के हाथों 40 हजार रुपये व ट्राफी, उप विजेता गणेश स्पोर्टिंग चंपानगर गम्हरिया की टीम को जिला पार्षद प्रदीप बेसरा व थाना प्रभारी पटमदा करम पाल भगत ने संयुक्त रूप से 30 हजार रुपये व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। तीसरे स्थान पर रहे जामाई स्पोर्टिंग डोबो व चौथे स्थान पर रहे लोकल ब्वॉयज टीम को पूर्व प्राचार्य पंचानन दास व जितुलाल मुर्मू के हाथों दिया गया। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, कोषाध्यक्ष जामिनी प्रमाणिक, शुभन टुडू, छुटुलाल माझी, लंबोदर मांडी, धीरेन टुडू व जागरण पाल आदि मौजूद थे।