गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन करते दो हाइवा जब्त
Gurabanda : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार की शाम को छापेमारी की। छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र के मुढ़ाकाटी में दो बालू लदे हाइवा बालू का परिवहन करते पाए गए। बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। दोनों हाइवा को जब्त कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार हाइवा के मालिकों का पता लगाया जा रहा है। छापामारी अभियान में एसआई देवानंद कुमार यादव, राजेश कुमार हांसदा एएसआई अजय कुमार सिंह शामिल थे। विदित हो कि सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्त को अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।